
Jailer first Look: मेकर्स ने रजनीकांत की ‘जेलर’ का फर्स्ट लुक किया जारी, जबरदस्त ऐक्शन से भरी होगी फिल्म duniyakamood.com
सुपरस्टार रजनीकांत ने फोटो में एक इंटेंस लुक में नजर आए है। वो एक ऐसा किरदार निभा रहे है-जिसके साथ कोई भी पंगा नहीं लेना चाहेगा।
सोमवार को फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद फिल्म का लुक सामने आया है। फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है। सन पिक्चर्स द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है, जिसने रजनीकांत की पिछली फिल्म भी बनाई थी।
Leave Your Comment